54 साल के हो चुके अक्षय कुमार एक मात्र ऐसे बॉलीवूड स्टार हे जिनकी हर साल 4 से 5 फिल्मे सिनेमा घरमो में रिलीज होती हे। और लगबग सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती हे। अपनी एक्टिंग और एक्शन के दमपर आज अक्षय के करोडो फैन हे। जो हर साल उनकी फिल्म के रिलीज होने का बेसबरी से इंतजार करते हे।
पिछले साल 2020 में कोरोना के चलते अक्षय की सिर्फ 1 ही फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुयी थी। लेकिन अब अक्षय कुमार की बैक टू बैक मेगा बजेट की फिल्मे जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली हे। तो चलिए जानते हे अक्षय कुमार की 2021-2022 मे आने वाली फ़िल्मो के बारे में।
1.सूर्यवंशी (Sooryavanshi)
सूर्यवंशी फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया हे। फिल्म मे हमें अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका मे देखने को मिलेगे। फिल्म में अक्षय पुलिस वाले के किरदार को निभाते नजर आयेगे।
अक्षय कुमार की आने वाली सूर्यवंशी फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट को स्तगित किया गया था। फिलाल फिल्म की रिलीज डेट की जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद हे।
Source:indiatoday. |
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार की जल्द ही बेल बॉटम नामक स्पाय थ्रिलर फिल्म दर्शको को सिनेमा घरों मे देखने को मिलने वाली हे। फिल्म को रंजित तिवारी ने डायरेक्ट कीया हे। फिल्म के स्टार कास्ट में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा क़ुरैशी, लारा दत्ता जैसे कलाकार हे। फिल्म में अक्षय एक जासूस की भूमिका करते नजर आयेगे। फिल्म 28 मई 2021 को सिनेमा घरो में रिलीज की जाएगी।
Source:liveindia. |
3.अतरंगी रे (Atrangi Re)
अतरंगी रे एक्शन के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म हे। जिसमे हमे अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आयेगे। फिल्म को आनंद राय ने डायरेक्ट किया हे। फिल्म को 6 अगस्त 2021 को सिनेमा घरो में रिलीज की जायेगी।
Source:viralkekda. |
4.पृथ्वीराज (Prithviraj)
यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म हे जिसे चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हे। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर अभिनय करते दिखाई देगी। फिल्म की कहानी पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद ग़ोरी के बिच हुये युद्ध पर आधारी रहेगी। फिल्म को 5 नवंबर 2021 को दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।
Source:koimoi. |
5.बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)
बच्चन पांडे फिल्म तमिल की 'विराम' फिल्म का हिंदी रीमेक हे। जिसे फ़रहाद समजी डायरेक्ट कर रहे। फिल्म की स्टार कास्ट में अक्षय के साथ कृति सेनन और अरशद वारसी जैसे कलाकार रहेगे। फिल्म को २६ जनवरी २०२२ को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा।
Source:theprimetime. |
6.रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)
पिछले साल रक्षा बंधन के दिन अक्षय ने ट्विटर पे ट्विट कर घोषणा की थी वह जल्द ही रक्षा बंधन नामक फिल्म लेकर आ रहे हे। जिसे आनंद राय डायरेक्ट कर रहे हे। फिल्म की कहानी भाई बहन के रीशते पर निर्धारित रहेगी। फिल्म हमें अगले साल २०२२ मे सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी।
Source:zoomnews. |
7.राम सेतु (Ram Setu)
राम सेतु फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हे। फिल्म में हमें अक्षय कुमार एक साइंटिस्ट का किरदार करते दिखाई देंगे। जो राम सेतु पर रिसर्च करेगा। फिल्म को 2022 में रिलीज की जाएगी।
Source:indianexpress. |
0 Comments