जोश ब्रोलिन - Josh Brolin biography in hindi
Josh Brolin - जोश ब्रोलिन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ
- कैलीफोर्निया के सैंटा मोनिका में 12 फरवरी 1968 को जोश ब्रोलिन का जन्म हुआ। उनके पिता जेम्स ब्रोलिन जो की एक एक्टर के तौर पर काम किया करते थे और उनकी माँ एक वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट थी।
- जोश ब्रोलिन ने अपनी शुरवाती पढाई टेम्पलेटोन हाई स्कूल और सैंटा बारबरा हाई स्कूल से की।
- जोश के पिता उन्हें बचपन से ही एक्टिंग से दूर रखना चाहते थे। लेकिन हाई स्कूल में पढाई के दौरान एक ड्रामा में भाग लेने केलिए जोश ने एक्टिंग सीखी और यही से अपने पिता की सोच के विपरीत उन्हें एक्टिंग से प्यार हो गया।
- जब इस ड्रामा में उनके द्वारा निभाए शानदार अभिनय केलिए लोगोने उनकी खूब तारीफे की। तब यही से जोश ब्रोलिन ने यह फैसला किया वह बड़े होकर एक एक्टर हि बनेगे।
- ब्रोलिन जब 16 साल के थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया और इस टाइम को याद करते हुए ब्रोलिन बताते हे, वह उस समय बुरी तरह से टूट चुके थे और इसीलिए वह ड्रग्स और अलग अलग नशे करने लगे और यह नशा जल्द ही आदत में बदल गया और फिर पैसे नही होने पर ब्रोलिन गाड़िया चोरी करने जैसे अलग अलग गलत काम करने लगे।
- इन सब चिजो के बावजूद जोश के जिंदगी में जो चीज अभीतक नहीं बदली थी वह थी एक्टिंग के प्रति उनका लगाव और फिर एक्टिंग की फिल्ड में अपना करियर बनाने केलिए जोश ब्रोलिन अपने पिता के पास लॉस एंजेलिना शिफ्ट हो गये।
- लॉस एंजेलिना में रहते हुये जोश ब्रोलिन ने मिस स्टेला अड्लेर के अंडर में एक्टिंग सीखी। एक्टिंग सिखने के बाद पहली बार उन्हें 1985 की फिल्म "द गूनिएस" में उन्हें काम करने का मौका मिल गया और जोश ब्रोलिन की पहली ही फिल्म हिट साबित रही।
- 1986 में उनकी दूसरी फिल्म "थ्राशिन" रिलीज हुयी फिल्म में उनकी एक्टिंग कुछ खास नही रही और वह फिल्म बहौत बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी और इस बार लोगोने उनकी एक्टिग को काफी वाहियात बताया और इन्ही सब बातोसे ब्रोलिन ने फिल्मो में काम करने से लम्बा ब्रेक ले लिया।
- कुछ समय बात वह टीवी सीरियल में नजर आने लगे। लेकिन उनकी अगली फिल्म आयी करीब 8 साल बाद 1994 में इस फिल्म का नाम था " द रोड किल्लर्स " यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और उन्होंने बड़े परदे पर कमाल की वापसी की।
- 1996 में जब जोश ब्रोलिन का 27 वा बर्थ डे था तभी उन्होंने अपनी माँ को एक अँक्सिडन्ट् में खो दिया वैसे वह इस घटना से काफी दुखी हुए थे। लेकिन फिर भी उन्होंने खुद को संभाला और 1996 में और एक हिट फिल्म "फ्लिर्टिंग विथ डिजास्टर" में काम किया।
- 1996-2013 तक जोश ब्रोलिन ने कई अलग अलग फिल्मो में अपनी एक्टिंग की छाप दर्शको पर छोड़ी। "होलो मैन", "नाईटवाच", "इनटू द ब्लू", "नो कंट्री फॉर ओल्ड मैन", "मैन इन ब्लैक 3", जैसी कयी फिल्मो में उन्होंने शानदार अभिनय किया।
- 2013 में जोश ब्रोलिन को अपने करियर में वह रोल मिलने वाला था जिससे पूरी दुनिया में वह अपनी पहचान बनाने वाले थे। दरअसल 2013 में मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म "गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी" में उन्हें विल्लन का किरदार निभाने का मौका मिला और इसी किरदार की नाम था थानोस। ब्रोलिन ने अपने अनुभव से थानोस का किरदार इसकदर निभाया की जब 2014 में फिल्म रिलीज हुयी तब देखते ही देखते इस किरदार के जरिये जोश ब्रोलिन पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गये।
- जोश ब्रोलिन आगे भी मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मो का हिस्सा रहे। अवेंजर्स: ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन, अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर, अवेंजर्स: एंडगेम में भी वह नजर आये।
यह था पूरी दुनिया में मशहूर थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन का जीवन परिचय।
0 Comments