कुछ सालो पहेले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री जीस स्थिति में थी तब कोई नही कह सकता था के आगे चलके ये इंडस्ट्री इतनी बढ़ेगी की एक्टर करोडो के संपत्ति के मालिक होगे. आज स्थिति इतनी बदल चुकी हे की जब में आपको बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर के बारे मे बताऊंगा और किस तरह से इतने पैसे कमाते हे तो आप भी हैरान हो जावोगे.
भारतीय एक्टर तिन मुख्य तरह से पैसा कमाता हे
१)अपनी लोकप्रियता के दम पर एक्टर फिल्म करने केलिए बड़ी रक्कम लेते हे.
२)बड़ी बड़ी कंपनीया एक्टर को हायर करती हे अपने एडवरटाइजमेंट कैंपेन केलीए जिनके बदले उने अक्सर लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पड़ते हे इसके बदले कंपनीया उने बड़ी रक्कम अदा करती हे.
३)जो एक्टर इंडस्ट्री में कबसे काम कर रहे हे वो खुदका का प्रोडक्शन हाउस शुरू करते हे क्युकी फिल्म की कमाई का बड़ा हिस्सा प्रोड्यूसर का ही होता हे.
तो हम जानेगे इस लिस्ट में top 10 bollywood richest actor कौन हे.
बॉलीवूड के 10 सबसे अमीर एक्टर
No.10 रणवीर सिंह
25साल के रणवीर सिंह ने २०१२ में बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तब शायद ही किसीने सोचा होगा की आने वाले कुछ सालो में वो इस इंडस्ट्री का मजबूत हिस्सा होगे. लेकिन बॅक टू बॅक ब्लॉकबस्टर फिल्मो के साथ उनोने साबित किया की वो इस के काबिल हे. बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा, गल्ली बॉय जैसी फिल्मो में काम करके रणवीर ने लाखो दिलो में अपनी जगह बनायीं हे. जिस कारन साल दरसाल उनकी ब्रांड वैल्यू बढती गयी. जीनके कारन उने कई बड़े एन्डॉर्स्मन्ट भी मिले. जिनमे मेक माय ट्रीप, हेड एंड शोल्डर जैसी बड़ी कंपनीया शामिल हे. रणवीर सिंह करीब १६० करोड़ के मालिक हे.
9.ऋतिक रोशन
हालीमे आयी फिल्म 'वार' एक सुपर हिट फिल्म साबित हुयी और करीब ४५० करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हे. ऋतिक ने अपने करियर में कइ हिट फिल्मे दि हे जिनमे उनोने ६ फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड मिले हे. ऋतिक ने २०१० में हीरो हौंडा और कोकोकोला जैसी कंपनीयो के साथ एन्डॉर्स्मन्ट साइन करे थे. जिनसे उने एक दिन के शूट के ३ करोड़ मिल रहे थे. अब ऋतिक रिलायंस, पारले,जैसी कयी सारी कंपनी के एम्बेसडर हे. समय के साथ उनकी एन्डॉर्स्मन्ट वैल्यू भी काफी बढ चुकी हे. ऋतिक रोशन अभी के समय मे १८० करोड़ से ज्यादा के मालिक हे.
8.रणबीर कपूर
रणबीर कपूर यक़ीनन इंडिया के बेस्ट एक्टर हे. उनके फ़िल्मी करियर के कुछ सालो को अनदेखा करके सिर्फ उनकी कला के प्रति उनका जज्बा देखा जाए तो ऑडियंस के रूप में हमें ये एहसास होता हे की रणवीर कीस लेवल के एक्टर हे. लगभग उनकी हर फिल्म अलग रही जहा उनोने खुद नये नये क्रिएटिविटी पेहलु को खोजा और उसे स्किन पर इस कदर उतारा की वो लाखो लोगोके दिल में घर कर गये. करीब २० फिल्मो में काम कर चुके रणवीर कपूर आज किसी भी फिल्म को करने के २५ करोड चार्ज करते हे. उनकी कुल संपत्ति २०० करोड़ से ज्यादा की हे.
7.रजनीकांत
रजनीकांत बेशक हिंदी फिल्मो में काम कम करते हो पर देशभर में उने इज्जत की नजरोसे देखा जाता हे. ११६ से भी ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके रजनीकांत दुनिया भर में फेमस हे और इनकी जिंदगी की कहानी भी अपने आप में इन्स्पिरिंग हे. एक समय पर जो व्यक्ति बस कंडक्टर हुवा करता था वो आज देश के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हे. अपने पुरे करियर में रजनीकांत ने एक भी ब्रांड को प्रमोट नही किया यही कारन हे जो इनको इतना महान बनता हे. रजनीकांत आज कुलमिलाकर ३५० करोड़ के मालिक हे.
6.अक्षय कुमार
१०० से भी ज्यादा फिल्मो में लीड रोल निभाए अक्षय कुमार के करियर में काफी उतार चढाव आए. एक समय में लगादर फ्लॉप फिल्मो का हिस्सा बनने के कारन अक्षय को कमबैक करना काफी मुश्किल हो गया था. लेकिन अपनी कला के दमपर अक्षय जितनी बार निचे गिरे फिर से और ज्यादा मजबूती के साथ फिर खड़े हुये और बॉलीवुड की टॉप रैंक में अक्षय ने वापसी की अब अक्षय हर फिल्म केलिए २५ से ३० करोड़ का चार्ज करते हे. इसके अलावा उनका खुदका प्रोडक्शन हाऊस भी हे जिसका नाम हरी ओम एंटरटेनमेंट हे. अक्षय कुमार आज ८०० करोड़ के संपत्ति के मालिक हे.
5.सैफ अली खान
सैफ अली खान भलेही खानदानी रहीसी के साथ पैदा हुये लेकिन उनोने अपने आप को बेहतरीन एक्टर खुद के दमपर बनाया. सैफ हालीमे सीक्रेट गेम्स वेबसेरिस में नजर आये थे जिसके लिए उनोने खूब तारीफे बटोरी सैफ कयी बड़ी कंपनीयो के ब्रांड एम्बेसडर हे. जिनमे लक्स कोजी, एयरटेल, लिम्का जैसी कंपनीया शामिल हे. सैफ अली खान की कुल संपत्ति करीब १००० करोड़ से ज्यादा की हे.
4. आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने वाले आमिर खान ने अपने करियर में काफी अच्छी फिल्मे दी जो यादगार साबीत हुयी. कुछ बॉलीवुड फिल्म जीनोने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा केलिए बदल दिया वो फिल्मे आमिर खान नेही दी. दिल चाहता हे, लगान, रंग दे बसंती ये फिल्मे एसी हे जो समय की परीक्षा को मात देकर आज भी लोगो के दिल में बसी हे. आपको जानकर हैरानी होगी की अपने देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दस फिल्मो में आमिर खान की तिन फिल्मे हे. आमिर खान की कुल १२०० करोड़ रूपए की संपत्ति हे. फिलाल आमिर कुछ मुख्य कंपनीयो के एम्बेसडर हे जिनमे वो विवो केलिए एक दिन शुट करने के ४ करोड़ रूपए लेते हे.
3.सलमान खान
सलमान खान की ब्रांड एन्डॉर्स्मन्ट की बात करे तो उनोने थम्स अप, माउंटेन डुओ, यात्रा.कॉम केलिए लम्बे समय तक एन्डॉर्स्मन्ट करी हे. इसके अलावा सलमान का एक प्रोडक्शन हाऊस भी हे जिसका नाम सलमान खान फिलम्स हे. जिसके जरिये उनोने कइ हिट फिल्मे प्रोड्यूस की इसके अलावा सलमान खान हर साल बिग बॉस show को होस्ट करते हे. जिसके लिए वो एक एपिसोड के ५ करोड़ चार्ज करते हे. सलमान की कुल संपत्ति १८०० करोड़ से अधिक हे जो हर साल तेजीसे बढ़ रही हे. सलमान का एक क्लॉथ ब्रांड हे जिसके प्रॉफिट का ज्यादातर हिस्सा चैरिटी को जाता हे.
2. अमिताभ बच्चन
जंजीर, दिवार, शोले वो फिल्मे हे जीनोने एंग्री यंग मैन नाम की ईट को बॉलीवुड की दिवार में पक्का कराया. बॉलीवुड के शहनशाह के ५० साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुजरे हे और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इनका बड़ा योगदान रहा. इनोने इंडस्ट्री में कइ पैलूवो का सामना करा हे चाहे मुनाफा होया घाटा सफलता होया असफलता. १९० फिल्मो में काम कर चुके अमिताभ बच्चन २८०० करोड़ के मालिक हे इनोने दुसरे बड़े एक्टर की तरह प्रोडक्शन हाउस तो शुरू किया ही पर साथ ही इनोने कयी बड़े बिजनेस में इन्वेस्टमेंट किया.
1.शाहरुख़ खान (shahrukh khan net worth)
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ इस लिस्ट के असल में बादशाह हे. शाहरुख़ एक इन्टेल्इजॅन्ट बिजनेसम्यान हे इनोने फिल्मो से जितने भी पैसे कमाये इसको बड़ी ही सूज बुज के साथ दुसरे बिजनेस में इन्वेस्ट किया जिनसे उने काफी अच्छे रिटर्न्स मिले. किंग खान ने रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट की शुरवात की जो समय के साथ बॉलीवुड की बड़ी प्रोडक्शन कंपनी बनती जा रही हे. इसके अलावा शाहरुख़ आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के भी मालिक हे जो की दो बार आईपीएल टोफि जित चुकी हे. इसके साथ शाहरुख़ पेप्सी, नोकिया, हुंडई, डीश टीवी जैसी बड़ी कंपनीयो केलिए एन्डॉर्स्मन्ट करते हे. एक और बड़ा इनकम सोर्स शाहरुख़ का रियल स्टेट सेक्टर हे जिसके तहत उनोने अच्छी जगहों पर रियल स्टेट के सेक्टर में इन्वेस्ट किया हे शाहरुख़ खान कुल 5००० करोड़ से ज्यादा कि संपत्ति के मालिक हे.
तो अब आप जान गये होगे बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर कौन हे.
0 Comments