Varun Sharma एक ऐसे एक्टर हे जो लीड रोल में तो ज्यादा नहि दिखे फिर भी उनकी फैन फोल्लोविंग किसी पॉपुलर एक्टर से कम नही. वरुण शर्मा आज बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडीअन में से वह एक हे. जिनको अक्सर लोग फुकरे फिल्म के कैरेक्टर चुचा के नाम से जानते हे. वरुण शर्मा को यह कामयाबी हासिल करने करने केलिये कड़ी मेहनत और संघर्ष का सामना करना पड़ा हे. आज की पोस्ट में हम एक्टर वरुण शर्मा का जीवन परिचय जानेंगे.
![]() |
Varun Sharma Biography in Hindi |
वरुण शर्मा का जीवन
वरुण का जन्म ४ फ़रवरी १९९० को जलंधर (पंजाब) में एक मिडिलक्लास फमेली में हुआ था. वरुण के परिवार में उनकी माँ और एक बहन हे. वरुण जब स्कूल में पढ़ रहे तभी उनकी पिता की किडनी फ़ैल होने के कारन उनका निधन हो गया था.. वरुण की माँ पेशे से एक शिक्षक हे. वरुण ने अपनी शुरवाती पढाई जलंधर के एक स्कूल से की. वरुण बचपन से ही एक्टर बनाना चाहते थे इसलिए जब उनकी शुरवाती पढाई पूरी हो गयी तो वःह चंडीगड़ पढने चले गये जहा उन्होंने आईटीएफटी चंडीगढ़ से मीडिया, एंटरटेनमेंट और फिल्म टेक्नोलॉजी में ग्रेजूएशन पूरा किया. कॉलेज के दिनों के दौरान ही वरुण ने थेटर करना शुरू किया और जब उनकी पढाई पूरी हुयी तब वह फिल्मो में काम करने की तलाश में मुंबई आ पहुचे.
वरुण शर्मा फ़िल्मी करियर
मुंबई आकर वरुण जब फिल्मो केलिए ऑडिशन देने जाते तो किसी ना किसी वजह से उन्हें रिजेक्ट किया जाता. कुछ दिनों के बाद वरुण फिल्मो के साथ सिरिअल और विज्ञापन केलिए भी ऑडिशन देना शुरू किया. लेकिन उन्हें वहा भी सफलता नही मिली. काफी समय प्रयास करने के बाद उन्हें एक विज्ञापन में काम मिला. वरुण अब समज गये थे ऐसे काम नही चलेगा इसलिए उन्होंने फिल्म लाईन के दुसरे काम करने केलिए भी प्रयास किये जहा काफी काम तलाशने के बाद वरुण को असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर का काम मिल गया. जहा से उन्हें कमाई के साथ बॉलीवुड में पहचान भी मिलना शुरू हुयी.
साल २०१३ में वरुण को "फुकरे" फिल्म का ऑफर आया. एक ऐसी फिल्म जीससे उनकी पूरी जिंदगी बदलने वाली थी. फिल्म में चार लीड एक्टर में से एक वरुण थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और फिल्म में वरुण व्दारा निभाया गया '' ' 'चुचा' के किरदार को लोगो व्दारा खूब पसंद किया गया. जिसके बाद वरुण की कई सपोर्टिंग एक्टर के रूप में कई फिल्मे आयी जहा उनोन्हें वरुण धवन ,शाहरुख खान, और कपिल शर्मा के साथ काम किया है.
साल २०१३ में उन्हें फुकरे फिल्म के अलावा 'रब्बा मै क्या करूं' और 'वार्निंग' फिल्म में छोटे रोल में देखा गया. साल २०१४ में उनोने 'यारा' मूवी में साइड रोल किया. साल २०१५ वरुण शर्मा के करियर केलिए काफी शानदार रहा इस साल वरुण ने 'डॉली की डोली', 'किस किसकों प्यार करू' और 'दिलवाले' फिल्म में किरधार निभाया. इन सभी फिल्मो में वरुण का सपोर्टिंग रोल था लेकिन फिल्म में यह मेंन कॉमेडी कैरेक्टर में थे. इसलिए वरुण की फैन फोल्लोविंग और ज्यादा बढती गयी. साल २०१७ में वरुन का 'राबता' और' फुकरे रीटर्न' दो फिल्मे आयी. २२ करोड़ में बनी 'फुकरे रीटर्न' ने १०० करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया फिल्म सुपर हिट रही. साल २०१८ में वरुण की गोविंदा के साथ 'फ्राइडे' फिल्म आयी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही. पर इस फ्लॉप फिल्म से उनके करियर पर कोई फरक नही पड़ा. साल २०१९ में उनकी तिन फिल्मे रिलीज हुयी जिनमे 'छिछोरे' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म में उनका सेक्सा नामक किरदार सबको काफी पसंद आया. अब साल २०२१ में वरुण की नयी फिल्म आने वाली हे 'रूही' जो एक होर्रेर कॉमेडी फिल्म हे. जिसमे वरुण के साथ राज कुमार राव और जान्ह्वी कपूर फिल्म में नजर आयेगे.
वरुण शर्मा नेट वर्थ
वरुण शर्मा की नेट वर्थ कितनी हे इसका का किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर डाटा मौजूत नही हे फिर भी कुछ आर्टिकल के अनुसार वरुण 15 से २० करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हे.
वरुण शर्मा द्वारा जीते पुरस्कार
२०१३ की फिल्म 'फुकरे' केलिए वरुण शर्मा को 'स्क्रीन अवार्ड, स्टार गिल्ड अवार्ड और जी सिने अवार्ड' केलिए नोमिनेट किया गया था. जहा उन्हें कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ज़ी सिने पुरस्कार और कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए निर्माता गिल्ड फिल्म पुरस्कार मिला.हे.
वरुण शर्मा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ
- वरुण शर्मा की पहली हे फील्म हिट रही थी
- उन्होंने तलाश और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया था
- वरुण के फैन में से किसी को शायद ही पता हो की उनका का घर का नाम "विशु" हे
- वरुण की जब भी मैगज़ीन् या न्यूज़ पेपर में तसवीर छपति हे तो उनकी माँ उसे काटकर सभालकर रख देती हे
- वरुण को अपनी सबसे ज्यादा छिछोरे फिल्म पसंद हे क्युकी इस फिल्म ने लोगो को अच्छा सन्देश दिया था
0 Comments