शेयर मार्केट संबंधित सर्वश्रेष्ठ किताबे | Best share market books hindi

शेयर बाजार ( स्टॉक मार्केट ) संबंधित कितोबे शेयर बाजार में निवेश करने वाले नये निवेशोको बहुत ही उपयोगी साबित होगी। विशेष रूप से जो नए निवेशक हे जो शेयर बाजार को समझना चाहते हे वे इन किताबो को पढ़कर बहुत कुछ सिख सकते हे।

वारेन बफेट दिनभर का ज्यादातर वक्त किताबे पढने में लगा देते हे उनका मानना हे की आज में जो भी समय नॉलेज लेने में इन्वेस्ट कर रहा हु वो मुजे अच्छे रिटर्न देने में जरुर किसीना किसी रूप में काम आएगा। वारेन बफेट आज दुनाये के सबसे बड़े इन्वेस्टर मे से हे। जिनको शेयर बाजार का पूरा ग्यान हे और उनका मानना हे की उनोने पूरा नॉलेज कितोबो की दम पर ही प्राप्त किया हे। 

दोस्तों जब बात स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट की हो, तो हमें जो बात सबसे ज्यादा परेशान करती हे वो ये की किस तरह के स्टॉक में इन्वेस्ट किया जाए। ज्यादा तर लोक स्टॉक मार्केट की सहि से जानकारी नही होने कारन गलत स्टॉक में पैसे को इन्वेस्ट कर देते हे। शायद यही वजह हे की एक स्टडी के मुताबिक 90% से ज्यादा लोक शेयर बाजार में अपने पैसे को बर्बाद कर लेते हे।

एक बात हमेशा याद रखना शेयर बाजार जोखिमो से भरा हे। इसलिए स्टॉक मार्केट में हमेशा सोच समजकर ही इन्वेस्ट करना चाहिए। इसलिए पहले अपना नॉलेज बढाने पर फोकस करे। शेयर बाजार को अच्छे तरीके से समज ले फिर इसमें इन्वेस्ट करे। शेयर बाजार को समजने केलिए निचे दी गयी किताबे आपकी मदद करेगी, जिसे पढ़कर आप एक स्मार्ट इन्वेस्टर बन सकते हे। 


Best share market books Hindi & English

शुरवाती निवेशकको पढनी चाहिए  

1. learn to Earn

मिस्टर पीटर लिंच US के सबसे सक्सेसफुल फंड मैनजर में से एक हे उन्होंने लिखी सारी किताबे एकदम आउट स्टैंडिंग हे। इस किताब में पीटर लिंच ने US की इकॉनमी झीरो से स्टार्ट होकर सबसे बड़ी इकॉनमी कैसे बनी इस के बारे में बात की हे। हम जो स्टॉक इन्वेस्टमेंन्ट करते हे वो हमारी इकॉनमी केलिए कितना जरुरी होता हे उसके बारेमें बताया हे। साथ ही उन्ह्नोने स्टॉक मार्केट की पूरी हिस्ट्री यानि स्टॉक मार्केट कैसे शुरू हुआ और इन्वेस्ट मेंन्ट करते समय कोन कोंनसी बातो का ध्यान रखना चाहिए। इन जैसे कई सारी चीजो पर डिटेल में लिखा हे।


Best share market books hindi


लेखक - पीटर लिंच 

भाषा : अंग्रेज़ी

सारांश :
  • Power of Money
  • Trial of Timimg the Market
  • Learn to Fail
  • Stock Price are not the Top Priority
  • Bonu Tip

2. Stocks to Riches 

Stocks to Riches किताब के ऑथर मिस्टर पराग पारीख एक सक्सेसफुल वैल्यु इन्वेस्टर थे। इस किताब में उन्होंने स्टॉक मार्केट के बेसिक्स को अच्छी तरह से और बेहतरीन उदारण के साथ समझाया हे। 


Best share market books hindi

लेखक - पराग पारीख

भाषा : अंग्रेज़ी

सारांश :
  • Investing Besics
  • Investment Strategy
  • Behavioural Finance.
  • Treders & Investors psychology

3. Romancing the Balance Sheet 

रोमांसिंग द बैलेंस शीट किताब में बैलेंस शीट के बेसिक, बैलेंस शीट कैसे बनायीं जाती हे, कैसे पढ़ी जाती हे,  बैलेंस शीट पर कोंनसी चीजो पर आपका ज्यादा ध्यान देना चाहिए और बैलेंस शीट के इम्पोर्टेन्ट रूल्स इनके बारे में एक्सप्लेन किया गया हे।


Best share market books hindi

लेखक - अनिल लाम्बा

भाषा : हिंदी / अंग्रेज़ी

सारांश :
  • बैलेंस शीट के बेसिक्स
  • बैलेंस शीट को कैसे बनायीं जाती हे 
  • बैलेंस शीट की कोंनसी जरुरी चीजो पर ध्यान होना चाहिए
  • बैलेंस शीट के जरूरी नियम  


स्टॉक मार्केट के बारे थोडा बहोत समजने पर पढ़े इन किताबो को

4. One Up on Wall Street

मिस्टर पीटर लिंच ने किताब में एक अच्छी कंपनी को कैसे फाइंड किया जाता हे। साथही उन्होंने अपनी इन्वेस्टमेंट के वक्त की गयी गलतियों के बारे बताया हे। आप जरुर उन गलतियों से कुछ सिख सकते हो।


Best share market books hindi

लेखक - पीटर लिंच 

भाषा : अंग्रेज़ी 

सारांश :
  • Companies Analysis
  • Companies groth facters
  • why find a good Companies


5. Common Stocks & Uncommon Profits

Common Stocks & Uncommon Profits जिसे मिस्टर फिलिप फिशर ने लिखा हे। दुनिया के सबसे सक्सेस इन्वेस्टर वारेन बफेट कहते हे की वो "85 % बेंजामिन ग्राहम और 15 % फिलिप फिशर की साइकॉलजी" को फालो करते हे।

  

Best share market books hindi

लेखक - फिलिप आर्थर फिशर 

भाषा : अंग्रेज़ी 

सारांश :
  • Qualitative Analysis 
  • Mr. Fisher Psychology
  • Investment Principles
शेयर बाजार अच्छे से समजने के बाद पढ़े इन किताबो को 

6. The Intelligent Investor


Best share market books hindi

लेखक - बेंजामिन ग्राहम

भाषा : हिंदी / अंग्रेज़ी

सारांश :
  • वैल्यु इन्वेस्टिग 
  • लंबे समय केलिए निवेश रननितियो पर चर्चा की गयी हे 
  • आपको बड़ी गलतियों से बचने के तरीके समझाए गये हे                                                                          
7. Security Analysis 


Best share market books hindi

लेखक - बेंजामिन ग्राहम

भाषा : अंग्रेज़ी 

सारांश :
  • Fundamental Analysis 
  • What is a good investment
  • investment technique
  • investment vs speculation

ये दोनों ही काफी एडवांस लेवल की किताबे हे और बिगिनर्स के लिए नही हे। ये खुद बुक के ऑथर ने मेनशन किया हे। किताब पढने वालो को स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट और एनैलिसिस के बारे में लगभग सब कुछ पता होना चिहिए तभी किताब में लिखा आपको समज में आयेगा।

आप इन किताबो को भी पढ सकते हे

8. Everything you Wanted to Know about Stock Market Investing


Best share market books hindi

लेखक - नेटवर्क 18 प्रकाशन

भाषा : हिंदी / अंग्रेज़ी

सारांश :
  • यह किताब स्टॉक में निवेश की सभी मूल बातो और मुद्दों को सरल भाषा में समझाती हे 
  • स्टॉक कैसे काम करता हे 
  • बाजार के उथल-पुथल के समय कैसी प्रतिक्रिया दे                                                                 
9. Kaise Stock Market Mein Nivesh Karen 

Best share market books hindi


लेखक - TV 18 प्रकाशन

भाषा : हिंदी 

सारांश :
  • शेयर बाजार के मुलभुत सिधांत 
  • पैसे का सही जगह निवेश, शेयर बाजार से निकलने का सही समय 
  • लंबे समय तक निवेश केलिए सुझाव जो आपको अधिक रिटर्न दे सकते हे 
  • शेयर के पक्ष विपक्ष को देखकर फिर तय करे निवेश करे या नही 

10. Intraday Trading Ki Pehchan


Best share market books hindi

लेखक - TV 18 प्रकाशन

भाषा : हिंदी 

सारांश :

  • यह उन निवेशको केलिए हे जो कम समय में मुनाफा कमाना चाहते हे 
  • इंट्रा डे ट्रेडिंग करते समय विभ्भिन चार्ट्स, तकनिकी संकेतो का इस्तमाल करने के तरीके पर मार्गदर्शन किया गया हे 
  • नियमित रूप से ट्रेडिंग करते समय की जानेवाली गलतियो से बचने केलिए सुझाव देती हे 

हमेशा केलिए याद रखे शेयर बाजार में पैसा बनाना इतना भी आसन नही। इसमें बहुत झोखिम होता हे जबतक आप शेयर बाजार को अच्छे से समझनाले तबतक निवेश करने से दूर रहे। 



Post a Comment

0 Comments